Advertisement

Best motivational speech in hindi inspiration video by believe and achieve motivation

Best motivational speech in hindi inspiration video by believe and achieve motivation For more motivational videos in hindi and best motivational quotes in hindi subscribe to believe and achieve motivational videos youtube channel.

My channel link, , , , , , , , , , , ,



About this motivational video and
Motivational quotes in hindi

जिंदगी की एक अजीब कहानी है, दुखवाली रात नींद नहि आती और खुशीवाली रात सोता कौन है ।।

जीवन मे कठिनाईया हमे परेशान करने के लिए नहि आती ,बल्कि हमारे अंदर छुपी हुई शक्ति और साहस को बाहर निकालने के लिए आती है ।।

सफलता साहस पूर्वक काम करने वाले के पास जाती है, यह कायरो के पास नहि जाती है ।।

इंसान तब समझदार नहि होता जब वो बडी बडी बाते करने लगे ,बल्कि समझदार तब होता है जब वो छोटी छोटी बाते समझने लगे ।।

कुछ होश नहि रहा, कुछ ध्यान नहि रहा, इंसान मसरूफ है इतना ,की अब इंसान नहि रहा ।।

जिस दिन खत्म हुआ ये सफर संघर्ष का, अच्छे अच्छो के दिमाग हिल जायेगे, ऐसा होगा मेरी जिंदगी का रसूख की ,सबको सबके सवालो के जवाब मिल जायेंगे ।।

नेकिया कर के डाल देना दरिया मे,वरना नेकियो के बोझ से तूफान मे फंस जाओगे ।क्योंकि नाव वहि तेज चलती है, जिसमे बोझ कम हो ।।

आप उसी समय पर जीना छोड देते हो, जब आप सपने देखना छोड देते हो ।।

तो सपने देखो और उन्हे पूरा करो , आंखो मे उम्मीद के ख्वाब भरो, अपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो ।।

जिनको सपने देखना अच्छा लगता है , उन्हे रात छोटी लगती है, और जिनको सपने पूरा करना अच्छा लगता है, उनको दिन छोटा लगता है ।।

जो तूने कहा , कर दिखायेगा रख यकीन ।गरजे जब बादल ,तो बरसने मे समय लगता है ।।

कर यकीन खुद पे इतना , बुलंद हो तेरा हौसला ऊँचे आसमा जितना ,और लिखे तू हर दिन सफलता की नई दासता ।।

ये सोच है हम इंसानो की कि एक अकेला क्या कर सकता है, पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है ।।

तकदीर के खेल से निराश नहि होते ,जिंदगी मे ऐसे कभी उदास नहि होते,हाथो की लकीरो पर क्या भरोसा करते हो, तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते ।।

सफलता अपने आप चलकर नहि आती , हमे उस तक पहुंचना पडता है ।

कठिन समय की चुनौती केवल धैर्य और हिम्मत से जीती जा सकती है ।।

जीवन या तो स्वीकार किया जा सकता है या बदला जा सकता है ।अगर स्वीकार न किया जाए तो बदलना आवश्यक है ।और अगर बदला नहि जा सकता तो इसे स्वीकार करना आवश्यक है ।।

कैसा डर है जो दिन निकल गया , अभी तो पुरी रात बाकी है , यू हि नहि हिम्मत हार सकता मै, अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है ।।

न भीड पंसद हो जिनको वो अक्सर तन्हा चलते है ,रोशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते है , कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते है , पा लेते है वो कामयाबी को जो समय के मुताबिक ढलते है ।।

हजारो मील सफर की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है ।।

यु हि नहि मिलती राही को मंजिल ,एक जूनून सा दिल मे जगाना होता है , पूछा चिडिया से कैसे बनाया आशियाना , बोली भरनी पडती है उडान बार बार, तिनका तिनका उठाना होता  है ।।

जिस दिन आपने अपनी सोच बडी कर ली,बडे बडे लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे ।।

अच्छी सोच सफलता का शुरुआती बिंदु है ।।

आप तब तक शिखर के महत्व को नहि समझ सकते ,जब तक आप शिखर से नीचे न गिर जाए ।।

दरिया बन कर किसी को डुबोना बहुत आसान है , मगर जरिया बनकर किसी को बचाया जाए तो कुछ बात बने ।।

जल्दी मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नहि चलती, और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है , वो जल्दी नहि मिलती है ।।

बुलबुल के परो मे बाज नहि होते , कमजोर और बुजदिलो के हाथ मे राज नहि होते, जिन्हे पड जाती है झुक कर चलने की आदत ,दोस्तो उनके सिरो पर कभी ताज नहि होते ।।

उलझी हुई दुनिया को पाने की जिद करो, जो न हो अपना उसे अपनाने की जिद करो , इस संमदर मे तूफान बहुत आते है तो क्या हुआ, इसके किनारे पर घर बनाने की जिद करो ।।

खुदी को कर बुलंद इतना , की हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे, बता तेरी रजा क्या है।।

आप अपना future नहि बदल सकते , लेकिन आप अपनी आदत बदल सकते है , और यही आदते आपका future बदल देगी ।।

संभव की सीमा जानने का एक हि तरीका है , असंभव से भी आगे निकल जाना ।।

तो दोस्तो,  इस video के अंत मे आपसे इतना ही कहुगा की,

जो हो गया उसे सोचा नहि करते,
जो मिल गया उसे खोया नहि करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो समय और हालात पर रोया नहि करते ।।

अगर पाना है मंजिल को,
तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते है,
जिन्हे सहारे मिल जाते है,
तो अपना सहारा खुद बनो,
अपनी ताकत के साथ लडो,
अन्यो की कमजोरीयो के साथ नहि ,
क्योंकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासो मे निहित है,
अन्य की हार मे नहि ।।।

इस video की कही गई बातो से आप सहमत है तो इस video को ज्यादा से ज्यादा share करे और हमारे इस प्रयास का हिस्सा बने


PLEASE subscribe my chanel and like, share. ...........................!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!,,,,,,,,.......

motivation

Post a Comment

0 Comments